इस जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता।
हम सोचते हैं…
कोई तो है, जो सिर्फ हमारा है!
पर वक्त आने पर तो वो भी हमारा नहीं होता।
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है,
तब इंसान से बात करने का
तरीका भी बदल जाता है।
किसी की फितरत को हम नहीं बदल सकते।
आप प्याज को अगर प्यार से भी काटो
तो भी आंसू निकल आते हैं।
लोग इसलिए भी रूठ जाते हैं…
ताकि हर रोज आपको
वक्त नहीं देना पड़े।
अरे जनाब!
कोई किसी का खास नहीं होता।
लोग तभी याद करते हैं,
जब टाइमपास नहीं होता।
Truth of Life Quotes in Hindi
कभी-कभी हम
बिना कुछ गलत के भी बुरे बन जाते हैं।
क्योंकि हम वैसा नहीं करते
जैसा लोग चाहते हैं।
कमियां सब में होती है।
लेकिन नजर सिर्फ दूसरों में आती है।
कदर करना सीख लो।
क्योंकि ना ही जिंदगी वापस आती है,
और ना ही लोग और ना ही वक्त।
नमक की तरह हो गई जिंदगी।
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल करते हैं।