250+ लव कोट्स। Love Quotes in Hindi

01. “नहीं बसती किसी और की सूरत
अब इन आंखों में।
काश हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।”


02. “ख्वाबों में तुमको अक्सर
लोग मुझसे छीन लेते हैं।
तुम्हें वास्ता मोहब्बत का…
मुझे सोने ना दिया करो।”


03. “तेरे साथ का मतलब जो भी हो!
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।”


04. “अच्छे रिश्तो को
वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती।
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए…
एक निभा सके दूसरा उसको समझ सके।”


05. “अपने प्यार का और क्या सबूत दूँ?
सुबह जागने से लेकर
रात को सोने तक…
जहन में रहते हो तुम।”


Love Quotes in Hindi

06. “क्या पेश करूं तुमको?
क्या चीज हमारी है?
ये दिल भी तुम्हारा है,
ये जान भी तुम्हारी है।”


07. “मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी।
चाहे तुम नाराज रहो,
चाहे बेरुखी दिखाओ,
चाहे तो नजर अंदाज करो या भूल जाओ।”


08. “आज फिर बैठे हैं…
एक हिचकी के इंतजार में।
पता तो चले कि
वो कब हमें याद करते हैं।”


09. “दिल की धड़कन बनकर
दिल में रहोगे तुम।
जब तक सांस है, तब तक
मेरे साथ रहोगे तुम।”


10. “अगर निभाने की चाहत
दोनों तरफ से हो, तो
कोई भी रिश्ता कभी खत्म नहीं होता।”

True Love Quotes in Hindi


11. “रिश्ता सिर्फ वही कायम रहता है,
जिसमें दोनों एक-दूसरे को खोने से डरते हैं।”


12. “दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी।
निगरानी में सारा शहर लग गया।”


13. “मिलना है, तो जरा करीब से मिलो।
यूं दूर-दूर रहकर
मुलाकात कुछ अधूरी-सी लगती है।”