01. “यहां कुछ भी परमानेंट नहीं है।
ना लोग, ना चीजें, ना रिश्ते
और ना ही जिंदगी।”
02. “जिंदगी को हमेशा खुश रहकर जिओ।
क्योंकि रोज शाम को सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है।”
03. “किसी को समझ पाओ तो
एक ही पल काफी है।
और ना समझो तो…
पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है।”
04. सच…
“जिंदगी ने मौत से पूछा
लोग मुझसे प्यार और तुमसे नफरत क्यों करते हैं?
मौत ने जवाब दिया…
क्योंकि तुम एक खूबसूरत झूठ हो,
और मैं एक तकलीफ देने वाला सच।”
05. “जिंदगी हमें हमेशा एक नया पाठ पढ़ाती है।
लेकिन… हमें समझाने के लिए नहीं,
बल्कि हमारी सोच बदलने के लिए।”
06. “अपनी जिंदगी में
हर किसी को अहमियत दीजिए।
क्योंकि जो अच्छे होंगे…
वो साथ देंगे… और जो बुरे होंगे
वो सबक देंगे।”
07. “चुभ जाती हैं, बातें कभी तो
कभी लहजे मार जाते हैं।
यह जिंदगी है, जनाब!
यहां हम गैरों से ज्यादा
अपनों से हार जाते हैं।”
08. “कुछ बातें कांटों से भी ज्यादा तेज चुभती है।
कांटों से मिला कहो तो
कुछ दिनों में भर जाता है।
पर दिल पर लगी बात
जिंदगी भर याद रहती है।”
09. “खुद से प्यार करना सीखो।
लोगों का क्या है?
आज तुम्हारे हैं, तो कल
किसी और के हो जाएंगे।”
Life Quotes in Hindi
10. “उलझी पड़ी है, जिंदगी
इन रेल की पटरियों की तरह।
रास्ते तो बहुत है, पर…
समझ में नहीं आ रहा चलना किस पर है।”
11. “जिंदगी वही है, जो आप भी जी रहे हो।
कल जो जियोगे, उसे उम्मीद कहते हैं।”
12. “जिंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार है।
इसकी पेपर कभी लीक नहीं होती।”
13. “नौकरी इंसान को कुछ यूँ आजमाती है।
सपने पीछे छूट जाते हैं, और
जिंदगी कट जाती है।”
14. “कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं,
पर अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
क्योंकि उनके साथ अच्छा बनने के लिए मैंने
अपना बहुत कुछ गंवा दिया।”