01. “अकेले रह जाते हैं, वो लोग
जो खुद से ज्यादा दूसरों की फिक्र करते हैं।”
02. “अकेले बैठकर रोना भी मौत से कम नहीं।
जहां पर सवाल भी अपने होते हैं,
और जवाब भी अपने ही होते हैं।”
03. “बहुत अकेला कर दिया है,
हमारे अपनों ने हमें।
समझ नहीं आता कि
हम बुरे हैं, या हमारी किस्मत।”